झारखंड की आवाज

मिराज अंसारी की मौत दुखद, राज्य सरकार पीड़ित को सरकारी नौकरी और 50 लाख मुआवजा दे : रंधीर सिंह -

मिराज अंसारी की मौत दुखद, राज्य सरकार पीड़ित को सरकारी नौकरी और 50 लाख मुआवजा दे : रंधीर सिंह

देवघर सारठ विधानसभा स्थित प्रखंड अंतर्गतदुधानी पंचायत निवासी 33 वर्षीय मेराज अंसारी को साइबर पुलिस द्वारा आरोपित बनाते हुए पूछताछ के लिए ले गई थी।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उस दौरान तबीयत खराब होने पर इलाज के दौरान मृत्यु पर झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने मृतक के अंतिम दर्शन के लिए उसके पैतृक आवास दुधानी स्थिति रूसियों पहुंचे। इसके पश्चात उन्होंने मृतक के सब का अंतिम दर्शन करने के पश्चात इसे पुलिस की वार्ता बताते हुए कहा कि मेराज उस घर का एक मात्र जीविकोपार्जन कराने वाला उत्तरदाई था। लेकिन पुलिस द्वारा जिस तरह से उसे घर से उठा कर ले जाने के बाद उनकी हत्या पर काफी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे उच्च स्तरीय जांच का विषय बताया। साथ ही उन्होंने झारखंड सरकार से मांग किया है कि मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए इसके अलावे 50 लाख की मुआवजा राशि देते हुए पीड़ित परिवार एवं उसके बच्चों को जीविकोपार्जन का साधन देते हुए सहयोग करने की मांग किया है।साथ ही दोषी पर कार्रवाई की मांग करते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले अधिकारियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होने की भी मांग किया है। जबकि इस मुद्दे को राजकीय मानवाधिकार में भी ले जाने की बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री को भी इस गंभीर समस्या से पत्र के माध्यम से अवगत कराऊंगा। साथ ही मानवाधिकार से मृतक के पीड़ित को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

Leave a Comment