
सहारा इंडिया निवेशकों के लिए अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है।
सहारा इंडिया के इस समिति के निवेशकों को रिफंड मिलेगा
Sahara Credit Cooperative Society LimitedSaharayn Universal Multipurpose Society LimitedHamara India Credit Cooperative Society LimitedStars Multipurpose Cooperative Society Limited
₹10 हजार से बढ़ा कर ₹50 हजार किया गया
जब पोर्टल की शुरुआत की गई तो पहले चरण में सिर्फ 10 हजार रुपया तक की सीमा तय की गई थी लेकिन अब इसकी सीमा बढ़ाकर 50 हजार रुपया तक कर दिया गया है। पहले निवेशकों को पहली किस्त 10 हजार रुपया मिल रहा था अब सहारा निवेशकों को एक बार में 50 हजार रुपया का रिफंड मिलेगा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने पोर्टल की शुरुआत की है
सहारा इंडिया निवेशकों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पैसे रिफंड के लिए आदेश दिया जिसके बाद केंद्र सरकार ने CRCS Sahara Refund Portal शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से सहारा इंडिया के निवेशकों को उनका पैसा वापस मिल रहा है।
आवेदन कैसे करें ? पूरी प्रक्रिया को देखें
CRCS Sahara Refund Portal पर जाए
जिसका लिए लिंक है 👇👇 mocrefund.crcs.gov.in लिंक पर क्लिक करने के बाद
Investor Registration पर क्लिक करें और आधार नंबर डाले । आधार नंबर डालने के बाद आधार नंबर से जुड़े नंबर पर ओटीपी जाएगा । ओटीपी डालकर वेरिफाई करें।
ओटीपी वेरिफाई होने के बाद अपनी डिटेल्स भरें जैसे – नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और जन्मतिथि।
उसके बाद
सहारा निवेश से जुड़ी जानकारी दर्ज करें (Receipt Number, Amount, Society Name आदि)।
अपने आवेदन को कैसे चेक करें 👇
अगर आपने पहले आवेदन किया है तो आपको mocrefund.crcs.gov.in इस लिंक पर जाएं यहां पर डिपॉजिटर्स लॉगिन पर क्लिक करें। उसके बाद आधार कार्ड का लास्ट 4 डिजिट डाले और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को डालें और फिर आगे की प्रोसेस के लिए क्लिक करें। आधार से जुड़े नंबर पर ओटीपी आएगा उसे डाल कर सत्यापित करें।