झारखंड की आवाज

सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा इस राज्य में बक्से नहीं जाएंगे अपराधी -

सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा इस राज्य में बक्से नहीं जाएंगे अपराधी

रांची गैंगस्टर अमन साहू पुलिस एनकाउंटर में ढेर, रायपुर से रांची लाने के दौरान पलामू में मारा गया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा इस राज्य में बक्से नहीं जाएंगे अपराधी । विधानसभा में भी गुंजा अपराधी अमन साहू का एनकाउंटर । झारखंड के पलामू से आ रही है, जहां गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर से रांची लाने के दौरान पलामू जिले में उसका एनकाउंटर किया गया है। यह मामला झारखंड विधानसभा के सदन पर भी गुंजा मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि झारखंड में अपराधी बख्से नही जाएंगे।

मामला एनटीपीसी डीजीएम के मर्डर केस में पूछताछ के लिए रांची लाने की थी तैयारीमिली जानकारी के अनुसार पलामू जिले के चैनपुर के अंधारी ढोडा के पास झारखंड के सबसे बड़े गैंगस्टर अमन साहू को गोली मारी गई है। अमन साहू पिछले तीन महीने से रायपुर के जेल में बंद था। रांची के बरियातू में कोयला कारोबारी पर हुए हमले और हजारीबाग में एनटीपीसी डीजीएम के मर्डर मामले में पूछताछ करने अमन साहू को रांची लाया जा रहा था।साथी पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने की कर रहे थे कोशिशइसी दौरान उसके साथी अमन साहू को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे और पुलिस के साथ उसकी भिड़ंत हो गई। पुलिस का हथियार छीनने के दौरान एनकाउंटर में उसकी मौत हो गई। इस दौरान एक पुलिस जवान को भी गोली लगी है। पलामू के डीआईजी वाई. एस. रमेश ने मुठभेड़ की पुष्टि की। वो खुद घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं। पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं।

Leave a Comment