देवघर शहर में आए दिन जाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शहर में स्कूल टाइम में गुजरना राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है खास कर त्यौहार के समय और मंदिर में भीड़ बढ़ने पर लोगों को बहुत परेशानी होती है। प्रशासन ने जाम से निजात दिलाने के लिए नया तरकीब अपनाया है प्रशासन ने कहा कि देवघर जैसे व्यस्तम शहर में शहरी क्षेत्र के स्कूली बच्चे के आवागमन के समय तथा बढ़ते भीड़-भाड़ को देखते हुए देवघर शहर में यातायात समस्या उत्पन्न होती है, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
सुबह 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक प्रवेश बंद
इसलिए देवघर शहर में प्रवेश करने वाले व्यवसायिक वाहन एवं सभी भारी वाहनों का समय प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक निम्नलिखित प्रवेश बिन्दुओं पर प्रवेश निषेध लगाने की अति आवश्यकता प्रतीत होती है। साथ ही बस स्टैंड से खुलने वाली सभी बसें अपने निर्धारित रूट से ही आवागमन करेंगे।
प्रस्तावित प्रवेश निषेध बिन्दु निम्न प्रकार है।
प्रवेश निषेध बिन्दु थाना क्षेत्र कोठिया मोड जसीडीह थाना रिखिया आश्रम मोड़ रिखिया थाना चौपा मोड मोहनपुर थाना टाभाघाट मोड जसीडीह देवसंघ मोड नगर थाना रोहणी शहीद द्वार जसीडीह थाना कोरियासा मोड़ नगर थाना । अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी संबंधित सभी थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र के प्रवेश निषेध बिन्दुओं पर प्रतिदिन पुलिस बल तैनात कर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश जारी किया ।