बांका जिले में आगामी 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा शुरू होने वाली है और यह परीक्षा 25 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा को लेकर बांका जिले में कुल 35 केंद्र बनाए गए हैं।

इसमें छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग केंद्र बनाए गए हैं। छात्रों के लिए 18 केंद्र एवं छात्राओं के लिए 17 केंद्र हैं।
इस बार की मैट्रिक परीक्षा में 30 हजार 683 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
जिसमें 14 हजार 905 छात्र एवं 15 हजार 778 छात्राएं हैं। जिले में चार आदर्श परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं। जिसमें एसएस बालिका बांका, एमडीएन उ.वि. डुमरामा अमरपुर, चनवे उ. वि. मणियारपुर बाँसी व प्रो. बालिका उ.वि चांदन शामिल है।
परीक्षार्थियों के लिए जूता, मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना वर्जित रहेगा।
परीक्षा केवल चप्पल पहनकर ही केंद्र प्रवेश कर पायेंगे। प्रथम बैठक में मौजूद अधिकारी प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 से 12.45 बजे एवं द्वितीय पाली की 2 बजे से 5.15 बजे तक आयोजित होगी। डीईओ कुंदन कुमार ने बताया है कि सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। डीएम और एसपी ने की बैठक लिए निर्णय डीएम व एसपी ने बैठक कर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए । परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीएम अंशुल कुमार व एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा शनिवार को समाहरणालय सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग की गयी।
परीक्षा आरंभ होने के 30 मिनट पूर्व तक ही परीक्षार्थियों को केंद्र प्रवेश की अनुमति
डीएम ने कहा कि परीक्षा आरंभ होने के 30 मिनट पूर्व तक ही परीक्षार्थियों को केंद्र प्रवेश की अनुमति दिया जाना है। इससे पूर्व परीक्षार्थियों का सघन तलाशी फोटोयुक्त पहचान पत्र होगा, उन्हें प्रवेश की अनुमति होगी। प्रत्येक बैंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी बैठेंगे डीएम ने कहा कि परीक्षा कक्ष के प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे परीक्षा सुव्यवस्थित, स्वच्छ, कदाचार रहित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफल संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, गस्ती दडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना है। डीएम ने परीक्षा के सफल संचालन को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। जहां आवश्यक दवाओं के साथ की प्रतिनियुक्ति के लिए सीएस को निर्देश दिया गया है। वहीं अग्निशमन वाहन की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू
एसडीओ अविनाश कुमार के नियंत्रण में जिला नियंत्रण कक्ष संचालित रहेगा। जिसका दूरभाष संख्या 06424-222225 जारी किया गया है। केंद्र के समीप फोटो स्टेट दुकानों पर विशेष निगरानी रखेंगे। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर आदि रखने की अनुमति नहीं। साथ ही 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी।