लोहरदगा पुलिस अधीक्षक लोहरदगा सादिक अनवर रिजवी व कमांडेंट 32वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गुमला के निर्देशन में गुप्त सुचना के आधार पर एसडीपीओ किस्को वेदान्त शंकर के साथ जी कंपनी सशस्त्र सीमा बल किस्को के कंपनी कमांडर इन्स्पेक्टर मनीष कुमार चौबे व किस्को थाना प्रभारी उप.नि. सुमन मींज के नेतृत्व में लोहरदगा मार्केट व उसके आस-पास के क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया ।

सूचना के आधार पर अभियान दल लोहरदगा मार्केट व उसके आस पास के इलाकों में छापामारी अभियान चलाया | इसी क्रम में लोहरदगा मार्केट के वी-मार्ट के पास से पी एल एफ आई ग्रुप के हार्डकोर नक्सली संदीप भगत, पिता-रामकृष्ण भगत को गिरफ्तार किया गया है। जो ग्राम सेमरडीह थाना किस्को जिला लोहरदगा का रहने वाला है | गिरफ्तार नक्सली के ऊपर अपहरण ,लूटपाट,धमकी देने, हथियार रखने सहित कई मामलों में मामला दर्ज है। वही 17 सी एल ए एक्ट का आरोपी है जो पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।