
हजारीबाग // पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने मंगलवार को तीन बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी सेंटर और माइक्रो फाइनेंस कलेक्शन मैनेजर से हुई दो लूट की घटनाओं का हजारीबाग पुलिस ने किया उद्भेदन ।
1 देशी कट्टा, 2 बाइक, मोबाइल और बैंक दस्तावेज जब्त
पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लूट की राशि, हथियार और दो बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में अंकित कुमार, प्रवीण कुमार, सुजीत गिरी और लक्ष्मण पासवान शामिल हैं। सभी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से 39,500 रुपये नकद, 01 देशी कट्टा, 02 बाइक, मोबाइल और बैंक दस्तावेज जब्त किए हैंपुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने सीसीटीवी और तकनीकी जांच के बाद कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए रक्षक टीम लगातार सक्रिय है।