झारखंड की आवाज

Sawan Mela Deoghar। श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक -

Sawan Mela Deoghar। श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर मंत्री, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, आपदा प्रबंधन विभाग डॉ0 इरफान अंसारी की अध्यक्षता में राजकीय श्रावणी मेला, 2025 में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधा, खाद्य आपूर्ति व आपदा प्रबंधन को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा बैठक देवघर परिसदन सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी/आपदा प्रबंधन/खाद्य सुरक्षा से संबंधित कार्यों से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों को पीपीटी के माध्यम से तैयारी के बारे में बताया, जिसपर मंत्री ने पूर्णतः संतुष्टि जाहिर की।

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा श्रावणी मेला के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गई

श्रावणी मेला के अवसर पर मंत्री स्वास्थ्य विभाग द्वारा बैठक के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने अस्थायी चिकित्सालयों, प्राथमिक उपचार केंद्रों, एंबुलेंस व्यवस्था तथा दवाओं की उपलब्धता का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की चिकित्सा सहायता में कोई कठिनाई न हो।समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री ने स्वच्छता, पीने के पानी की व्यवस्था तथा आपातकालीन चिकित्सा सुविधा की भी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने तथा श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। मंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि श्रावणी मेला में आगंतुक श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

32 अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया है

इस हेतु पूरे मेला क्षेत्र में 32 अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया है। इसके अलावे जिले के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में बेड की संख्या को बढ़ाया गया है। साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में 41 एम्बुलेंसों को अलग-अलग जगहों पर रखा गया है एवं 160 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न पालियों में की गई है। श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इस हेतु राज्य सरकार व जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। इस हेतु 300 स्पेशल तरह के दवाओं को मंगाया गया है, ताकि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से आसानी से निपटा जा सके। देवघर एम्स को पूरी तरह तैयारी में रहने को कहा गया है।

आपदा प्रबंधन एक जटिल व महत्वपूर्ण कार्य जिसे बेहतर तरीके से अंजाम दिया जाएगा-मंत्री

मंत्री डॉ0 इरफान अंसारी ने कहा कि श्रावणी मेला जैसे बड़े आयोजन में आपदा प्रबंधन एक जटिल और महत्वपूर्ण कार्य होता है। इस दौरान हमारा यह कर्तव्य बनता है कि यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित जलार्पण सुनिश्चित करा सके। राज्य सरकार व जिला प्रशासन श्रावणी मेला 2025 में आगंतुक श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधा व किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही इनके द्वारा यह भी जानकारी दी कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जो किसी भी आपदा के परिस्थिति से निपटने हेतु तैयार रहेंगे। बैठक में उपरोक्त के अलावे विधायक देवघर सुरेश पासवान, विधायक सारठ उदय शंकर सिंह, विधायक जरमुण्डी देवेन्द्र कुंवर, निदेशक अभियान (एन0एच0एम) शशी प्रकाश झा, एम डी कॉरपोरेशन अबु इमरान, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग, उपविकास आयुक्त पियुष सिन्हा, एम्स देवघर के निदेशक सौरभ वार्ष्णेय, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, सिविल सर्जन देवघर डॉ युगल किशोर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment