झारखंड की आवाज

जिले में चल रहा है निजी क्लिनिक का जांच अभियान -

जिले में चल रहा है निजी क्लिनिक का जांच अभियान

बिना डॉक्टर के चल रहा अस्पताल बिना लाइसेंस के क्लीनिक

लातेहार जिले के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर गुरुवार को बरवाडीह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज चिकित्सा प्रभारी डॉ जयवंत लकड़ा व थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार के नेतृत्व में बरवाडीह क्षेत्र में संचालित 5 निजी क्लीनिक मंइया बाबू अस्पताल, जीवन अस्पताल, बिरसा अस्पताल गांधी सेवा सदन व सिया मेडिकल हॉल का औचक निरीक्षण किया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

निरीक्षण के दौरान एक क्लिनिक गांधी सेवा सदन को छोड़ अन्य चार क्लीनिक मे कोई डॉक्टर नही मिले। जीवन अस्पताल क्लीनिक की जांच के दौरान रजिस्ट्रेशन अवधि फेल मिला। परन्तु जिस दिन फेल पाया गया।उसी दिन रिन्यूवल करने को लेकर आवेदन किया गया पाया।इसके अलावे मंइया बाबू अस्पताल की व्यवस्था देख नाराजगी जताई इसके अलावे बड़े बड़े आँपरेशन किये जा रहे जिसे लेकर भी हिदायत दी है।

लाइसेंस अप्लाई करके शुरू कर दिया अस्पताल

वहीं बिरसा अस्पताल के जांच के दौरान एक भी मरीज नही मिला ना ही स्वास्थ्य कर्मी इस दौरान मौजूद थे। वँहा मौजूद एक कर्मी ने बताया कि यह अस्पताल पूर्ण रूप से चालू नही हुआ इसका लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दिया गया है। लाइसेंस निर्गत होते ही इसे चालू किया जाएगा।उधर इस सम्बंध मे चिकित्सा पदाधिकारी जयवंत लकड़ा ने बताया कि ने बताया की चार निजी क्लिनिक का जांच किया गया व एक दवा दुकान की आड़ में सिया मेडिकल हॉल में बिना कागजात का क्लिनिक चलाया जा रहा था।

जो सरकार के मानक नियमों के अनुरूप संचालित नहीं हो रहा है। संयुक्त जांच रिपोर्ट अनुशंषा के साथ जिले के उपायुक्त को देंगे।इसके अलावे चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि इन क्लिनिको मे अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड और एक्सरे किया जा रहा है।लेकिन जांच के बाद इस तरह के मामले सामने नही आया।इस दौरान चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि अगर अवैध तरीके से क्लीनिक चलाये जाने की पुष्टि हो जाती है तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।और उसे बन्द कराया जाएगा।किसी के जीवन से अगर कोई खिलवाड़ करता तो कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का कार्य किया जाएगा।वही मौके पर एसआई उपेंद्र सिंह बीपीएम ओम प्रकाश गुप्ता,स्वास्थ्य सहायक गणेश उपाध्याय ड्रेसर राजेश चन्द्र उर्फ बबलू भी शामिल रहे।

Leave a Comment