झारखंड की आवाज

पति पत्नी में विवाद पत्नी ने पति को मारा चाकू , मौ"त -

पति पत्नी में विवाद पत्नी ने पति को मारा चाकू , मौ”त

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मिहिजाम // मिहिजाम के कुमीर्पाड़ा पाइप लाइन (शर्मागली) इलाके में रविवार की शाम एक ऐसी वारदात हुई जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। नशे में डूबे पति-पत्नी के बीच हुए मामूली झगड़े ने देखते ही देखते खौफनाक रूप ले लिया। आवेश में आकर पत्नी काजल ने अपने पति महावीर यादव (35) की छाती में चाकू घोंप दिया। गंभीर चोट लगते ही महावीर की मौके पर ही मौत हो गई। इस सनसनी खेज घटना के बाद इलाके में दहशत और स्तब्धता फैल गई है। मृतक महावीर पेशे से ट्रक चालक था। रविवार शाम वह ट्रक को मिहिजाम बेसिक स्कूल के पास खड़ा कर किराए के घर पहुँचा। उसी दिन उसका बड़ा भाई अवधेश यादव गाँव से आया हुआ था। घर पहुँचते ही तीनों ने साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद अवधेश कमरे के भीतर सो गया। बाहर पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। नशे में धुत पत्नी ने अचानक चाकू उठाकर घर से लगभग 100 मीटर दूर पति पर हमला कर दिया। छाती में गहरे वार से महावीर की मौत हो गई।

ससुर ने कहा झाड़ू से मारकर मेरा एक आंख फोड़ दी…

सूचना पर मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। देर रात फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई जिसने घटना स्थल से खून से सने कपड़े और चाकू बरामद कर जांच शुरू की। मृतक के पिता रामसुबोध यादव ने बताया कि 14 साल पहले दोनों की शादी चित्तरंजन में हुई थी। परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है। उन्होंने खुलासा किया कि कुछ साल पहले झगड़े के दौरान बहू काजल ने झाड़ू की लकड़ी से उनकी एक आंख फोड़ दी थी, जिसकी प्राथमिकी चित्तरंजन थाना में दर्ज है। काजल के पिता सूरज उर्फ पप्पू साव ने भी माना कि शराबखोरी ही खौफनाक हादसे की वजह बनी। उनका कहना था कि दोनों को कई बार समझाया गया लेकिन आदत नहीं छूटी।

घटना के समय पुलिस ने देखा कि पत्नी अपने पति के शव को पकड़कर जोर-जोर से रो रही थी जबकि पास में खून से सना चाकू पड़ा था। वह पूरी तरह नशे में थी और पुलिस से उलझने भी लगी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शराब और झगड़े की आग में ये सुलगते परिवार का यह अंजाम पूरे इलाके के लिए चर्चा और चेतावनी का विषय बन गया है। मृतक और उसका परिवार पहले चित्तरंजन में रहता था । मूल निवासी गोरखपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और चित्तरंजन में कचरा उठाने वाला ट्रक चलाता था ।

Leave a Reply