जमशेदपुर होली के ठीक एक दिन पहले जुगसलाई में प्रशासन का छापा, अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़।

बड़े पैमाने पर अवैध शराब जब्त, होली में थी डुप्लीकेट शराब की बिक्री की तैयारी। जमशेदपुर के आबकारी और जिला पुलिस ने संयुक्त रुप से होली के ठीक पहले जुगसलाई के गौशाला नाला रोड स्थित एक मकान में छापामारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। उक्त फैक्ट्री अवैध तरीके से संचालित हो रही थी. बताया जाता है कि वहां महंगा महंगा शराब की बोतलों की पैकेजिंग की जाती,जहां से शराब की सप्लाइ दुकानों में कर दी जाती थी। शराब बेचने वाली कंपनी से जुड़े लोगों की साठगांठ से इसको बाजार में बेचा जा रहा था।

इसको लेकर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है। आबकारी विभाग और जुगसलाई पुलिस संयुक्त रुप से यह कार्रवाई की है। इस मामले के सारे सिंडिकेट को खंगाला जा रहा है। बताया जाता है कि एक मकान को भाड़ा में लेकर अवैध शराब को तैयार किया जाता था। मकान मालिक और मकान लेने वाले की तलाश की जा रही है।