पूर्वी सिंहभूम होली पर्व के मद्देनजर अवैध मदिरा के विनिर्माण, भंडारण तथा बिक्री के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया ।

जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए आज उलिडीह ओ०पी० अन्तर्गत में डिमना रेसीडेंसी नामक हाउसिंग सोसाइटी के डुप्लेक्स D-22 के परिसर पर छापेमारी कर परिसर में चल रहे अवैध मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया।
15 लाख का अवैध शराब बरामद
छापेमारी में विदेशी शराब को तैयार करने एवं उसे बोतलबंद करने हेतु आवश्यक सभी सामग्री जैसे स्पिरिट, तैयार तरल रंगीन शराब, भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों का खाली बोतल, भारी मात्रा में ढक्कन व बोतल सीलबन्द करने हेतु कॉर्क, बोतलों पर चस्पा किये जाने वाला विभिन्न ब्रांडों का लेबल, नकली उत्पाद आसंजक, शराब को रंग व फ्लेवर देने में प्रयुक्त केरामेल, तथा कुल 70 (सत्तर) पेटियों में मैकडॉवेल, रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग रिजर्व, 8pm ब्लैक आदि ब्रांड का बोतल बन्द शराब बरामद किया गया। अवैध मिनी विदेशी शराब के संचालक बालीगुमा निवासी धीरज कुमार सिंह, पिता: स्व० योगेन्द्र प्रसाद सिंह, उम्र: 41 वर्ष के फरार होने के प्रयास को विफल करते हुए घटनास्थल पर धर-दबोचा गया ।इसप्रकार उक्त छापेमारी में करीब 140 लीटर स्पिरिट एवं पेटियों में रखा अवैध विदेशी शराब करीब 630 लीटर एवं 100 लीटर तैयार तरल रंगीन शराब बरामद किया गया है। बरामद अवैध उत्पाद प्रदर्श का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 15,00,000/- है। मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री संचालक धीरज कुमार सिंह सहित अन्य संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।