झारखंड की आवाज

डॉक्टर कुंदन पर हुए जानलेवा हमला को लेकर आईएमए ने एसपी से की कार्रवाई की मांग -

डॉक्टर कुंदन पर हुए जानलेवा हमला को लेकर आईएमए ने एसपी से की कार्रवाई की मांग

देवघर के आरोग्य शिशु केंद्र, (बाजला हाउस के सामने ) डॉक्टर कुंदन के क्लीनिक में बच्चे की मृत्यु के बाद जमकर बवाल किया और फिर डॉक्टर कुंदन के ऊपर भी जानलेवा हमला किया गया ।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
घायल डॉक्टर कुंदन

आई एम ए ने इस संबंध में नगर थाना को लिखित शिकायत दर्ज कराई है साथ ही देवघर पुलिस अधीक्षक से करवाई की मांग की है। डॉक्टर कुंदन ने बताया कि आज (रविवार) सुबह करीब 5:30 बजे करीब 10-12 लोगों ने चारदीबारी लाँघकर अंदर आए और मेरे ऊपर हमला कर दिया ।

जिससे दो जगह सर फट गया और रक्तश्राव होने लगा। उसके बाद मेरे सहकर्मियों के आने के बाद वे लोग फिर वापस भाग गए। इसके पहले सुबह 3:30 बजे के करीब एक 10 महीने के बच्चे को गंभीर अवस्था में लेकर आए थे जिसकी इलाज शुरू करने के दौरान ही मृत्यु हो गई। उसी के बाद मरीज के परिजन हंगामा करने लगे और थोड़ी देर बाद ज्यादा लोगों को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया। आई एम ए ने कहा कि दोषियों की अविलम्ब (48 घंटे के अंदर) गिरफ्तारी हो और उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। जिससे चिकित्सकों में सुरक्षा की भावना सुनिश्चित हो और हम अपना काम निर्भय होकर कर सकें। अन्यथा हमलोग कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे।

Leave a Comment