देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना के तहत माह जनवरी से मार्च 2025 तक लाभुकों के बीच 7500 रूपये किस्त की राशि भेजी जा चुकी है।
WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Group
Join Now

जिसमें से देवघर प्रखण्ड अन्तर्गत 20601, देवीपुर 17020, करौं 13816, मारगोमुण्डा 12852, मधुपुर 21882, मोहनपुर 29117, पालोजोरी 24677, सारठ 26253, सारवां 15616 एवं सोनारायठाड़ी 11766 के अलावा देवघर 14362, मधुपुर 7034 एवं मोहनपुर अंचल अन्तर्गत 1491 कुल 216487 में से 189105 लाभुकों के बीच 1418287500 रूपये की राशि भेजी जा चुकी है। इस प्रकार जिले में कुल 189105 लाभुकों के बीच राशि का वितरण किया जा चुका है।