
देवघर// जिले में जबरन हथियार के बल पर जमीन की घेराबंदी करने का मामला कोई नई बात नहीं है। यहां हर दिन इस तरह के मामले सामने आते हैं ताजा मामला रिखिया थाना क्षेत्र के पुनिसया का है पुनिसया निवासी कविता देवी ( 45 ) ने जबरन जमीन पर की घेराबंदी करने को लेकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर मांग किया है कि हमारी जमाबंदी जमीन को भूमाफिया द्वारा जबरन दिवाल खड़ा कर हड़पने की कोशिश कर रहे हैं इस पर रोक लगाया जाय।
कविता देवी द्वारा दिए गए लिखित आवेदन में कहा है कि मौजा- पुनसिया नं0-579, खाता संख्या-104, दाग नं0-1230 जो मेरी पैतृक सम्पत्ति है। उपरोक्त खाता व दाग की जमीन जबरन करीब 2000 वर्गफीट है। मेरे ही गोतिया 1. छेदु महतो पिता स्व० लक्ष्मी महतो चन्दन यादव, रंजन यादव, अजय यादव सभी पिता- छेदू महतो साथ अज्ञात 2-3 व्यक्ति मिलकर किसी अंजान भू-माफिया के साथ बिक्री कर दिया। उपरोक्त सभी पर काफी केस लंबित है। मेरे द्वारा भी पूर्व में केस किया गया था। लेकिन ये सभी रंगदारी एवं पैसा के
बल पर केस में कुछ भी होने नहीं देता है। दिनांक- 07.10.2025 दिन मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे उक्त जमीन पर बल पूर्वक दिवाल देने लगा। मैं मना करने गई तो सभी काफी उग्र होकर
गंदी-गंदी, गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उत्तारू हो गये तथा चन्दन यादव ने मेरा बाल पकड़ कर पटक दिया।
नन- सेलेबुल जमीन की बिक्री ….
उपरोक्त स्थल पर काफी तनाव है। विपक्षीगण काफी खूंखार अपराधी किस्म के भू-माफियागण है और सभी सजायप्ता भी है। कुछ दिनों पूर्व ही जेल से बाहर निकला है । और गाँव में काफी आतंक मचाकर रखा है। अपनी जमीन के अलावा दूसरे के भी जमीन पर अवैध कब्जा
कर बिक्री कर देता है। इन सभी के आंतक से सभी ग्रामीण काफी भयभीत रहते है इन सभी के द्वारा किसी भी समय अप्रिय घटना घटित कर या करवा सकता है। मैं अकेले अपने पुत्र साथ काफी डरे व सहमी रहती हूँ। मेरे पति का तबियत खराब है तथा देवघर सदर अस्पताल में पानी चढ़ रहा है। आज भी कार्य जबरन करने के लेकर जान से हत्या करने की भी धमकी दिया है। उक्त जमीन में मेरा भी हिस्सा है। जमीन के अन्दर रास्ता आने-जाने का रास्ता है को भी मिलाकर अवैध ढंग से भू-माफिया के साथ सांठ-गांठ कर घेरा बंदी का काम कर रहा है। मना करने पर इसका अंजाम भुगतने के लिए धमकी पूर्व से लेकर आज तक देते आ रहे है। कभी भी खून-खराबा कर सकते है अशांति बनी हुई है। । आगे कहा कि अवैध ढंग से किये जा रहे कार्यों को शीघ्र बंद कराते हुए विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाय।