झारखंड की आवाज

परशुराम जयंती पर उत्सव ना मनाकर दीप जलाकर शहीदों को किया अर्पित श्रद्धांजलि -

परशुराम जयंती पर उत्सव ना मनाकर दीप जलाकर शहीदों को किया अर्पित श्रद्धांजलि

देवघर परशुराम स्थल देवघर में समस्त सनातनी समाज के द्वारा पहलगाम हमले में शाहिद लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

लोगों ने बताया कि परशुराम जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर बजरंगी चौक से परशुराम स्थल एवं आसपास दीपोत्सव एवं शंखनाद का कार्यक्रम पिछले दो वर्षों से किया जाता था। लेकिन पहलगाम हमले के कारण पूरा देश व सनातनी समाज मैं शौक है। इसलिए जयंती पर उत्सव ना मना कर शहीदों को दीप जलाकर, काली पट्टी लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया है एवं भगवान परशुराम से शाहिद आत्माओं की शांति एवं भारत के विरोधी और आतंकियों के अंत की कामना की। जिसमें मुख्य रूप से तरुण ठाकुर, महेश राय,ललन मिश्रा, संजीत राय, कुणाल राय, भावेश भूषण, अमरेश राज, दिपक राय, संजीव झा, सूरज चौधरी ,गौरव राज, राजीव रंजन, आशुतोष कुमार, मुकेश कुमार, निलेश सिंह, शुभम राय, विनय राय, भास्कर राय, राहुल राय वह सैकड़ो सनातनी उपस्थित थे।

Leave a Comment