झारखंड की आवाज

खिजुरिया से शिवगंगा तक एलिवेटेड रोड को लेकर डीपीआर तैयार करें: मंत्री -

खिजुरिया से शिवगंगा तक एलिवेटेड रोड को लेकर डीपीआर तैयार करें: मंत्री

देवघर मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग सुदिव्य कुमार ने राजकीय श्रावणी मेला को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस दौरान मंत्री, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने बाघमारा स्तिथ आईएसबीटी के अलावा कोठिया स्तिथ टेंट सिटी एवं वाहन पड़ाव स्थल, सरसा, परित्राण पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर अद्यतन स्थिति की जायजा लिया। साथ ही सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के अलावा विद्युत, शौचालय, पेयजल व बेरिकेड्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने दुम्मा बॉर्डर से पैदल निरीक्षण कर श्रद्धालुओं को दी जाने विभिन्न सुविधाओं यथा पेयजल, स्नानागार, मोबाइल चार्जिंग, भक्तिमय मनोरंजन, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र, साफ-सफाई, अतिक्रमण मुक्त कावड़िया पथ, रंगरोगन आदि का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया रुटलाइन में सभी सुविधाओं को पांच जुलाई तक दुरुस्त कर ले, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही मंत्री ने कावड़िया पथ से सटे सभी विद्युत पोल को शिफ्ट करने के अलावा पथ में बनाए जाने वाले विद्युत तोरण द्वार को और बेहतर व बड़ा बनाने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया गया।

टेंट सीटी एवं क्यू कॉलेक्स के पास परमानेंट शौचालय काम्प्लेक्स बनाने का दिया गया निर्देश

आगे निरीक्षण के क्रम में माननीय मंत्री ने खिजुरिया से शिवगंगा तक एलिवेटेड रोड को लेकर किये जाने वाले कार्यो का जायजा लेते हुए डीपीआर तैयार करने का निर्देश संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए दर्शनीया मोड़ पर अंडरपास निर्माण एवं दुम्मा से खिजुरिया परमानेंट सेड को लेकर डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा तीन चिन्हित स्थलों पर बनने वाले टेंट सिटी एवं क्यू कॉम्प्लेक्स के समीप परमानेंट शौचालय कॉम्प्लेक्स बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही हरलाजोडी मंदिर समीप तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Leave a Comment