देवघर एस.आर. इंटरनेशनल स्कूल, रंगा सिरसा में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, छात्र एवं स्थानीय प्रतिनिधि शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत योग अभ्यास से हुई, जिसमें विद्यालय के सभी छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय की प्राचार्या अभिलाषा सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित योगाभ्यास से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है। योग थकान दूर करने, पाचन शक्ति बढ़ाने तथा जीवन में संतुलन बनाए रखने में सहायक होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिदिन योग करने की सलाह दी और बताया कि यह अभ्यास घर पर या खेल मैदान में आसानी से किया जा सकता है। प्राचार्या ने यह भी कहा कि योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने से अनेक बीमारियों से बचाव संभव है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योगासन जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। सभी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह और अनुशासन के साथ योगाभ्यास किया, जिससे पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर सभी को नियमित योग अपनाने का संदेश दिया और भविष्य में भी इस परंपरा को जारी रखने का संकल्प लिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का योगदान अहम रहा