जामताड़ा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही जामताड़ा सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने रोगियों का हाल-चाल जाना विभिन्न वार्डों को देखा। पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता भानु प्रताप शाही ने कहा कि इरफान अंसारी बोलते अधिक हैं और काम कम करते हैं।

पिछले दो महीना से वे स्वास्थ्य महकमा देख रहे हैं लेकिन अभी तक स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जामताड़ा उनका विधानसभा क्षेत्र है और वह इस विभाग के मंत्री रखते हुए जामताड़ा सदर अस्पताल की दुर्दशा देखकर ऐसा लगता है कि मंत्री जी ने अब तक कोई काम नहीं किया है, केवल लंबी-लंबी बातें किया करते हैं।
जामताड़ा अस्पताल की स्थिति आज भी पुराने समय जैसी
पूर्व मंत्री ने कहा कि जामताड़ा सदर अस्पताल की स्थापना हमलोगों ने की थी और आज तक उसी स्थिति में यह अस्पताल पड़ा हुआ है। 2 महीने में इरफान अंसारी ने कोई भी काम नहीं किया है। वह जीरो नंबर पाने के लायक भी नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले वह अपना घर को संभाले इसके बाद योगी जी और मोदी जी पर बात करें।