
Dumka News झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह सत्र बहुत छोटा होने वाला है और इसमें तीन दिन छुट्टियों में चले जाएंगे। मरांडी ने मांग की है कि सत्र को लंबा किया जाए ताकि जनता के हितों से जुड़े मुद्दों और राज्य के विकास से संबंधित सवालों पर चर्चा हो सके। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में कई समस्याएं हैं, जिन्हें विधानसभा के पटल पर उठाना जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता के हितों और राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर गंभीर चर्चा के लिए सत्र को बढ़ाने की जरूरत है।
विधानसभा सत्र का मानसून सत्र 1 अगस्त से 7 अगस्त
झारखण्ड का विधानसभा सत्र का मानसून सत्र 1 अगस्त से 7 अगस्त तक का होने वाला है। इसके साथ ही, बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे के एक वायरल वीडियो पर भी तीखी टिप्पणी की। इस वीडियो में मंत्री का बेटा एक सरकारी अस्पताल में दिखाई दे रहा है। मरांडी ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लग रहा था कि वह अस्पताल का निरीक्षण नहीं कर रहे, बल्कि रील बना रहे थे। उन्होंने ने कांग्रेस, झामुमो और राजद पर परिवारवाद और पैसे के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये दल अपने परिवार को राजनीति में लाने और उनके हितों को बढ़ावा देने में लगे हैं। बाबूलाल मरांडी के इन बयानों पर स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी की क्या प्रतिक्रिया होती है। साथ ही देखना यह है कि विधानसभा सत्र को लेकर उनकी मांग पर सरकार क्या रुख अपनाती है।