
जमशेदपुर एक बार फिर छात्र संगठन के बैनर तले, छात्राओं का डीएसी कार्यालय का घेराव साथ ही छात्राओं ने शिक्षा विभाग के कार्यालय मे ताला बंदी कर दी। छात्राओं ने इस दौरान शिक्षा मंत्री और राज्य सरकार के विरोध मे जमकर नारेबाजी की। जिसका नेतृत्व जदयू नेता हेमंत पाठक कर रहें थे। शिक्षा पदाधिकारी ने समझाने का प्रयास किया, मगर ना तो नेता और ना ही छात्राएं मानने को तैयार हुई, जदयू नेता ने कहा कि नई शिक्षा नीति के साथ राज्य सरकार का ढुलमूल रवाइये के कारण आज छात्राओं का भविष्य अधर मे लटक गया है, उनका साफ कहना है कि छात्राएं या फिर छात्र जिस कॉलेज से 11 वी की पढ़ाई कर रहें है। उनका कॉलेज बदला नहीं जाए, उन्होंने कहा कि जंहा छात्र छात्राएं जिस कॉलेज मे है उसी मे उन्हें 12 वी कि भी पढ़ाई करने दिया जाए। ताकि छात्राओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। वंही छात्रा का भी कहना है कि राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री उनका दर्द को नहीं समझ रहें है, जो छात्र छात्राएं जिस कॉलेज मे है उसी मे रहें ताकि उनके पढ़ाई पर कोई असर ना पड़े, कॉलेज बदलने से छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वंही जदयू नेता ने कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो कोल्हान के सभी कॉलेजो मे तालाबंदी करने का काम करेंगे।