जमशेदपुर सिदगोड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा पुलिस ने 10 युवकों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल फोन, एक कार और एक बाइक बरामद किया गया है। कार और बाइक भी चोरी की है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को सूचना मिली की सिदगोड़ा थाना क्षेत्र मे रेस ड्राइविंग किया जा रहा है, जिसके बाद डीएसपी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया। टीम ने 10 रेस ड्राइविंग करने वाले युवकों को पकड़ा। ज़ब सभी की जाँच शुरू हुई तो जानकारी मिली की केवल ये लोग रेस ड्राइविंग ही नहीं बल्कि ये लोग छीनतई और लोगों को डरा धमका के रुपयों की भी मांग करते थे। इन मे से चार युवकों पर पहले से छीनतई, चोरी और हत्या का भी मामला दर्ज है, सिटी एसपी ने युवाओं से अपील की है कि इस तरह के गैंग से दूर रहें नहीं तो पुलिस आप को किसी भी हाल मे छोड़ेगी नहीं। फिलहाल सभी 10 अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।