जमशेदपुर के एमजीएम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैँ, पुलिस ने आपराधी को घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया ।

दोनों गिरफ्तार अपराधी मे एक विश्वजीत सिंह उर्फ़ रौकी, दूसरा राहुल सिंह उर्फ़ छोटू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से तीन हथियार बरामद किया है। दो देशी पिस्टल और एक देशी कट्टा बरामद किया गया है, साथ ही दोनो के पास से एक बाइक भी जप्त की गईं है।
एसएसपी कुशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दो अपराधी एक स्कूल के पास दिख रहें हैँ। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया, पूछताछ मे पाता चला की पूर्व मे भी इन दोनों ने आपराधिक घटनाओ को अंजाम दें चुके है। फायरिंग, डरा धमकाना, और छीनतई जैसे मामलों ने जेल भी जा चुके है। उन्होंने कहा कि ये लोग शहर मे नया गैंग बनाने के फिराक मे थे, मगर पुलिस ने दोनों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया, फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।