जमशेदपुर पुलिस ने नशा के खिलाफ अभियान चलाते हुए छापेमारी कर कई लोगों को गिरफ्तार कर रही है । इसी कड़ी में बीते दिन गुप्त सूचना के आधार पर बिष्टुपुर पार्वती घाट के समीप ब्राउन शुगर की बड़ी खेप आने की सूचना के बाद वहां छापामारी की जहां से 15 लाख मूल्य के ब्राउन शुगर बरामद की है ।

साथ ही इस अवैध कारोबार के मुख्य तस्कर अब्दुल हामीद और महिला सदस्य नगमा खातून सहित 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा यहां पर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर जुगसलाई सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिक्री किया करते थे। एसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार महिला नगमा खातून, पिछले दिनों जुगसलाई में हुई फायरिंग के मामले में फरार भाकुड़ की प्रेमिका है । जो इस सरगना में ब्राउन शुगर सप्लाई करने का कार्य करती थी।
पकड़े गए लोगों के पास से डेढ़ सौ ग्राम ब्राउन शुगर ,एक मोबाइल,लगभग 8000 रुपए,डिजिटल नापतोल मशीन, स्टेपलर, पॉलीथिन, चम्मच और रंगीन पेपर बरामद की है। इस गिरोह के पकड़े जाने से पुलिस का मानना है कि नशे के कारोबार में कुछ हद तक अंकुश लगेगा।