जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित टाटा जू में दो नए मेहमानों के आने से जू प्रबंधन में खुसी की लहर देखने को मिल रहा है।
WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Group
Join Now

जंहा टाटा जू में नागपुर जू से एनिमल एक्सचेंज ऑफर के तहत दो बंगाल टाइगर को यहां लाया गया है। फिलहाल एक नर और एक मादा टाइगर को लाया गया है। जिसे अभी जू के कोरन्टाइन सेंटर में रखा गया है। टाटा जू के डायरेक्टर ने कहा कि इससे पहले भी एक लेपर्ट लाया गया था। अब एक नर और एक मादा बंगाल टाइगर लाया गया है।

उन्होंने कहा कि उनके पास पूर्व से दो मादा टाइगर है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि ब्रीड करवा कर इन टाइगर की संख्या में इजाफा करवाया जाए। डायरेक्टर ने साफ कहा कि फिलहाल इन्हे कोरेन्टाइन मे रखा गया है। कुछ दिनों के बाद इन्हे जू में आने वेक सैलानियों के लिए बाड़े में छोड़ा जाएगा।