जामताड़ा झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी आज जामताड़ा नगर और आसपास के गाँव का भ्रमण किया। जहां लोगों की समस्याओं को सुन समाधान करने की बात कहीं।

इसी दौरान मंत्री ने श्रीरामपुर में एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा है। बाबूलाल मरांडी ने आयुष्मान भारत योजना में झारखंड सरकार की ओर से अस्पतालों को लेकर तय किए गए नए मापदंडों को अव्यावहारिक करार दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस नियम के लागू होने से गरीब मरीजों की परेशानी बढ़ जाएगी। इसी बयान को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बाबूलाल को आड़े हाथों लिया है, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने झारखण्ड को गर्त में ले जाने वाले मुख्यमंत्री रहे हैं।

जिसकी सुधार की शुरुआत हमलोग कर रहे हैं। पूर्व की झारखण्ड में भाजपा की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत दो कमरे वाले अस्पतालों को इस योजना के तहत इलाज के लिए स्वीकृति दे दी गई जो ग़लत है।
झारखंड सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइंस में इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम 30 और शहरी क्षेत्रों में न्यूनतम 50 बेड वाले हॉस्पिटल ही सूचीबद्ध किए जाएंगे।