जामताड़ा साइबर अपराधी तरह तरह के नए नए हथकंडे को अपनाकर लोगों से ठगी करने का काम करते हैं। जामताड़ा पुलिस ने बताया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के नाम पर भी ठगी करने का काम किया जा रहा है।

जामताड़ा पुलिस साइबर अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का काम कर रही है । साइबर ठगी कर गलत तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित कर मनी ट्रेंल के माध्यम से ठगी किए गए पैसे को जिन लोगों तक पहुंचा गया । उन सभी के खिलाफ अब जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस चिन्हित कर कानूनी कार्यवाही करने की कवायद शुरू कर रही है। एस पी जामताड़ा डॉ एहतेराम वकरम को गुप्त सूचना मिली कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनाडीह गांव स्थित बुढ़ा-बुढ़ी थान डंगाल के पास साईबर अपराधी ठगी कर रहे हैं। जहां छापेमारी की गई जिसमें चार साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। साइबर थाना में जामताड़ा एस डी पी ओ विकास आनंद लागुरी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
इन लोगों के पास से 8 फर्जी मोबाईल, 15 सिम, ए०टी०एम० कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, तीन मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। वहीं एस डी पी ओ ने आगे बताया कि मनी ट्रेंल के माध्यम से जो भी साइबर अपराधी ठगी कर रुपय को जहां कहीं भी पहुंचाया है, उन सभी के विरुद्ध अब कारवाई होगी।