झारखंड की आवाज

झारखंड पहला राज्य बना जहां अधिवक्ताओं का स्वास्थ्य बीमा -

झारखंड पहला राज्य बना जहां अधिवक्ताओं का स्वास्थ्य बीमा

रांची हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, रांची में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

झारखंड पूरे देश का पहला ऐसा राज्य बना गया है जहाँ राज्य के अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से 15 लाख तक कैशलेस एवं मुफ्त इलाज के लिए बीमा का लाभ दिया जाएगा। विगत 2 माह पूर्व ही झारखंड सरकार ने राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की थी, इसी क्षण महागठबंधन की सरकार ने अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के उद्देश्य से अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना की कल्पना की थी। और महज 2 महीने के भीतर सारी विभागीय प्रक्रियाओं को पूरा कर राज्य के अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने की शुरुआत की है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा…

जब नेतृत्व में संवेदना, सोच में गहराई और नीतियों में ईमानदारी हो तो समाज का हर वर्ग सशक्त होता है। इस कथन को हमारी अबुआ सरकार ने सिद्ध करके दिखाया है। किसी भी राज्य में जब कार्यपालिका और न्यायपालिका एक होकर कदम से कदम मिलाकर काम करती है तो ऐसे ही अद्भुत कामयाबी की मिसाल पेश होती है। हमें गर्व है कि राज्य की जनता ने हमें अपना नेतृत्व करने का अवसर दिया है और हम हर वर्ग को उनकी सुविधा अनुसार योजनाएं लाकर उन्हें लाभान्वित करने का प्रयास कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए इस बीमा योजना का लाभ देने का स्वर्णिम अवसर मुझे प्राप्त हुआ है, यह मेरे लिए एक अत्यंत हर्ष और उल्लास का क्षण है। कैशलैस ट्रीटमेंट के माध्यम से हम प्रति परिवार, प्रतिवर्ष 15 लाख की सहायता राशि देने जा रहे हैं, वहीं दिव्यांगजनों को जीवन भर इस बीमा योजना का लाभ मिलता रहेगा। हर वर्ग, हर समुदाय का सम्मान ही अबुआ सरकार की पहचान है, पूर्व की भाजपा सरकार ने अधिवक्ताओं की कभी सुद नहीं ली, लेकिन हमारी सरकार ने वकीलों को सम्मान के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी दी है। यही एक झारखंडी सरकार की पहचान है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा….

राज्य के हमारे अधिवक्तागण और उनके परिवारजनों के सुरक्षित भविष्य के प्रति संवेदनशीलता के साथ अबुआ सरकार आगे बढ़ी है। आज आपका दिन है, आपके उत्साह का दिन है। आपकी कई चिंताओं और जिम्मेवारियों का बोझ कम कर हमने आज अपने कंधे पर लेने का काम किया है।

झारखण्ड, देश का पहला राज्य बना है जहां राज्य के सभी अधिवक्ताओं को सामाजिक सुरक्षा से जोड़कर उनके भविष्य को सुरक्षित किया जा रहा है।आप सभी को मुख्यमंत्री अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना शुभारंभ कार्यक्रम के आज के इस शुभ और ऐतिहासिक अवसर पर बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।

Leave a Comment