झारखंड की आवाज

Jharkhand High Court News।झारखंड हाइ कोर्ट का बड़ा फैसला स्वास्थ्य सचिव के खिलाफ जमानती वारंट जारी -

Jharkhand High Court News।झारखंड हाइ कोर्ट का बड़ा फैसला स्वास्थ्य सचिव के खिलाफ जमानती वारंट जारी

रांची झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने एक अवमानना मामले में सुनवाई करते हुए स्वास्थ सचिव के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। सचिव अजय कुमार सिंह की और से महाधिवक्ता उपस्थित थे। अदालत ने राज्य के डीजीपी को स्वास्थ्य सचिव को शुक्रवार को शाम चार बजे तक कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पूर्व सिविल सर्जन की अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए

हजारीबाग के पूर्व सिविल सर्जन डॉ दीनानाथ पांडेय की अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने वारंट जारी किया । इससे पहले अदालत ने उनके पेंशन में 20 प्रतिशत की कटौती का आदेश राज्य सरकार को दिया था । जिसका पालन नहीं होने पर कोर्ट ने सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था। लेकिन स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ जिसके बाद हाइकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए वारंट जारी कर दिया।

कोर्ट के आदेशों के साथ खिलवाड़ की इजाजत किसी को नहीं

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कोर्ट में उपस्थिति से छूट मांगी गई थी। उन्होंने कहा था कि में छुट्टी पर हूं। जिसको लेकर उन्होंने कोर्ट में उपस्थित होने में असमर्थता जताई थी । लेकिन अदालत ने उनके उक्त आवेदन को खारिज करते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है।

Leave a Comment