झारखंड की आवाज

कांग्रेस प्रभारी के.राजू पहुंचे देवघर, पार्टी के नेताओं ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत। -

कांग्रेस प्रभारी के.राजू पहुंचे देवघर, पार्टी के नेताओं ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
प्रदेश प्रभारी के साथ कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता

देवघर // अखिल भारतीय कांग्रेस वर्किंग कमिटी के स्थायी आमंत्रित सदस्य एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के.राजू का दिल्ली से फ्लाइट से देवघर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ। जहां प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में प्रदेश एवं देवघर जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

पंचायत कांग्रेस कमिटी, अर्बन लोकल बॉडी तथा बुथ लेवल एजेंट पर चल रहा है काम

सभी नेताओं तथा कांग्रेस पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। एयरपोर्ट पर सरैयाहाट जाने के क्रम में प्रेस को बताया कि जीपीसीसी यानि ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटी, अर्बन लोकल बॉडी (यूएलबी) तथा बुथ लेवल एजेंट (बीएलए) जैसे ग्रास रुट पर के संगठन को ओर अधिक सशक्त बनाने के मुहिम में शामिल होकर उसे उर्जान्वित करने तथा उसका समीक्षा करने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व के साथ संथाल दौरे पर में आया हूॅं ।

बुथ लेबल एजेंट को मजबूत बनाने की प्रक्रिया चल रही है।

सभी जिलों के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के कांग्रेस इकाई की बैठक का हिस्सा बनूंगा। बुथ लेबल एजेंट को मजबूत बनाने की प्रक्रिया चल रही है। उनके सहयोग से ही भाजपा द्वारा वोट चोरी पर रोक लगाने का प्रयास करेंगें। इनके द्वारा डुप्लीकेट, मृत तथा योग्य मतदाता का पहचान करेंगें तथा अयोग्य मतदाता का डिलेशन तथा नये मतदाता का मतदाता सूची में जोड़वाने का काम करेंगें।

दो साल बाद प्रधानमंत्री को मणिपुर याद आया

दो साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मणिपुर जाने के सबाल पर उन्होंने बताया कि जब मणिपुर जल रहा था तो दो वर्षों तक नरेंद्र मोदी जी को मणिपुर याद नहीं आया और न ही एक दिन वहां पहुंचे। उस वक्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी वहां पहुंचकर लोगों के दर्द बांटा,उनके आंसुओं को पोंछने का काम किया।

देश के नागरिकों के प्रति प्रधानमंत्री की इस प्रकार की सोच और उनकी ऐसी दृष्टि को दर्शाता है। झारखंड प्रभारी ने प्रभारी देवघर एयरपोर्ट से सीधे संगठन सृजन अभियान 2025 तहत आयोजित कार्यक्रम दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड के कांग्रेस कमिटी तथा ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों के संगठनात्मक बैठक में भाग लेने प्रस्थान कर गए।

Leave a Reply