
Jamshedpur जमशेदपुर पुलिस नें अब तक का झारखंड का सबसे बड़ा जॉब स्कैम मामले का खुलासा किया है। जहां पुलिस ने घाटशिला और गोविंदपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी के बड़े मामले का खुलासा किया, लगभग 500 से अधिक युवक और युवतियों को रेस्क्यू किया गया, वही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
सरकारी नौकरी तो किसी को बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
7 से 8 कंप्यूटर, सैकड़ो युवाओं के कागजात नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज बरामद किया गया, जमशेदपुर में बड़े जॉब स्कैम मामले का खुलासा हुआ, जहां पंजाब उड़ीसा छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश और बिहार से युवाओं को नौकरी के नाम पर बुला बुलाकर जमशेदपुर में बंधक बना दिया गया, वही इन युवाओं से अपने क्षेत्र से अन्य दो युवाओं को बुलाने पर ही इनको छोड़ने की हिदायत दी गई। सभी युवाओं से 10000 और 25000 रुपए लेकर किसी को सरकारी नौकरी तो किसी को बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर शिकार बनाया गया, पुलिस का गुप्त सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
ट्रेनिंग के नाम पर उन्हें अलग-अलग जगह पर रूम में बंद कर दिया जाता था
ग्रामीण एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया । ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्त में आए चारों व्यक्ति बिहार और उड़ीसा के रहने वाले हैं। इन लोगों के द्वारा देश के अन्य राज्यों से कम पढ़े लिखे और गरीब युवाओं को कॉल कर नौकरी दिलाने के नाम पर उनको जमशेदपुर बुलाया जाता था।
और जमशेदपुर आते ही उनसे 10000 और 25000 लिए जाते थे, इसके बाद ट्रेनिंग के नाम पर उन्हें अलग-अलग जगह पर रूम में बंद कर दिया जाता था, फोन जमा कर लिया जाता था, किसी को एक हफ्ता किसी को एक महीने किसी को 2 महीने से बंधक बनाकर युवाओं को रखा गया था, युवाओं को बहरी से पिता भी जा रहा था, घाटशिला और गोविंदपुर में अलग-अलग घरों में कैद कर ट्रेनिंग के नाम पर रखा गया था।

जो भी विरोध करता था उसको बारानी से पीट कर उनको अपने गांव अपने शहर से दो युवा को बुलाने का प्रेशर बनाया जा रहा था, जिससे इनका चैन बरकरार रहे, सबसे बड़ी बात यह है कि आसपास के लोग भी इस मामले कि जानकारी नहीं मिल पा रही थी ।