झारखंड की आवाज

3 मार्च को विधानसभा में पेश होगा झारखंड का बजट -

3 मार्च को विधानसभा में पेश होगा झारखंड का बजट

रांची 3 मार्च को विधानसभा में पेश होगा झारखंड का नया बजट।1.44 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है इस बार का बजट। यह बजट पिछले साल से करीब 16 हजार करोड़ ज्यादा होगा। झारखंड का पिछला बजट 1 लाख 28 हजार करोड़ का था। कई विभाग के बजट में होगी बढ़ोतरी तो कई विभाग में होगी कटौती। समाज कल्याण, ऊर्जा गृह और श्रम विभाग के बजट में होगी बढ़ोतरी।पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, ग्रामीण विकास के बजट में होगी कटौती।इस बजट में फ्रिबिज, मइया सम्मान, सर्वजन पेंशन, धोती-साड़ी और 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देना सरकार की प्राथमिकता।

Leave a Comment