
जमशेदपुर इंडियन आर्म्ड फोर्स के द्वारा आयोजित 134 वा इंडियन ऑयल डुरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट टूर्नामेंट की शुरुआत 23 जुलाई से हो रही है। इस फुटबाल टूर्नामेंट में 24 टीम भाग ले रही है और जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 6 मैच खेला जाना है। आज एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में ट्रॉफी टूर कार्यक्रम का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर फुटबॉल लवर के अलावा कई लोग उपस्थित थे। ट्रेफिक टूर कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर के विभिन्न जगहों पर ट्रॉफी को आम लोगों के देखने के लिए रखा जाएगा वही आप को बता दे एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप है। वही इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा की इस आयोजन से जमशेदपुर नहीं पूरे राज्य गुरवानित महसूस कर रही है। फुटबॉल केवल खेल नहीं बल्कि खेल भावना है। हमारे खिलाड़ी छोटे प्रखंडों से निकलकर राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। झारखंड की खेल संस्कृति आज नई ऊंचाइयों को छू रही है।