देवघर/दुमका जिला परिषद सदस्य राजीव यादव झारखंड मुक्ति मोर्चा में हुए शामिल ।

जरमुंडी विधानसभा अंतर्गत सोनाराय ठाढी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य राजीव यादव झामुमो मे शामिल हो गए हैं। इससे पहले वो जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम में सक्रिय थे और विधानसभा चुनाव में जरमुंडी विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे थे । जेएमएम जिला प्रमुख संजय शर्मा ने पार्टी का पट्टा पहनाकर राजीव यादव का पार्टी में स्वागत किया। वहीं श्री यादव सक्रिय सदस्य बनते हुए पार्टी का पट्टा पहनकर पार्टी मे शामिल हुए। मौके पर बताया गया कि बहुत जल्द इनके नेतृत्व में सोनारायठाढी और सारवां मे इनके समर्थक दल बल के साथ एक बडा कार्यक्रम कर स्वागत सह मिलन समारोह का आयोजन करेगे। वही गुरुवार को सारवां और सोनारायठाढी के दर्जनों कार्यकर्ता सक्रिय सदस्य बने। इस सम्बंध में केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला प्रवक्ता सुरेश शाह ने कहा कि राजीव का पार्टी मै स्वागत है इनके पार्टी में आने से जरमुंडी विधान सभा में जेएमएम का जनाधार बढेगा। बताते चलें कि केंद्रीय निर्देश के अनुसार देवघर जिला में लगातार युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।