देवघर झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू पर्यटन खेलकूद युवा विकास मंत्री ने श्रावणी मेला के संबंध में सर्किट हाउस में जिला के पदाधिकारी के साथ मीटिंग किए।

बाद में कार्यकर्ताओं से सर्किट हाउस में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान झामुमो नेता सुरेश शाह ने मंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि बाबा मंदिर में इतनी भीड़ होती है की लोकल लोग पूजा करने से वंचित हो जाते हैं, अतः आपसे अनुरोध है कि कम से कम महीना में 1 दिन कुछ घंटे के लिए लोकल को पूजा करने की अनुमति प्रदान की जाए। जानकारी के अनुसार पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज एवं महामंत्री निर्मल मंटू ने भी इस बात पर अपनी सहमति जताई। मंत्री ने आश्वासन दिया कि श्रावण मास के बाद इसके लिए बैठक कर एक निर्णय लेंगे ताकि देवघर में रहने वाले श्रद्धालु भी बाबा का पूजा अर्चना कर सकें। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संजय शर्मा,महानगर अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, श्याम कांत झा,मृत्युंजय रावत,सुनील मंडल महेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।