
देवघर रविवार को झामुमो के द्वारा एक और सेवा शिविर का विधिवत उद्धघाटन झाखण्ड मुक्ति मोर्चा के मुख्य सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा महतो ने किया। यह शिविर झामुमो नेता सूरज झा के द्वारा पार्टी के कद्दावर नेता स्व हाजी हुसैन अंसारी की याद में लगाया जाता है।यह शिविर कांवरियों की सेवा के लिए प्रत्येक वर्ष लगाया जाता है।जहां कांवरियों की सुविधा के लिए पानी,शर्बत,फल,जरूरत की दवाई के अलावे आराम करने के समुचित व्यवस्था रहती है। इस दौरान मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि जब से सूरज झा झारखंड मुक्ति मोर्चा संगठन से जुड़े हैं कुछ न कुछ कार्यक्रम यह करते रहते हैं। इसी क्रम में आज कांवरियों की सेवा के लिए सेवा शिविर का उद्घाटन किया है।सबसे बड़ी बात है इस शिविर का नाम पार्टी के कद्दावर नेता स्वर्गीय हाजी हुसैन अंसारी के नाम पर रखा गया है जो बहुत बड़ी बात है।हाजी साहब किसी परिचय के मोहताज नहीं है उनकी याद में यह शिविर लगाना उन्हें श्रद्धांजलि देनें के समान है। इस शिविर के माध्यम से कांवरियों को वह सारी सुविधा दी जाएगी जिनकी उन्हें जरूरत होगी।
शिविर हिंदू मुस्लिम एकता का परिचायक :सूरज झा
वही मौके पर सूरज झा ने कहा कि यह शिविर हिंदू मुस्लिम एकता का परिचायक है।यहां अन्य सुविधाओं के अलावे भोजन और शौचालय की भी व्यवस्था है। स्वर्गीय हाजी साहब को देवघर से बहुत लगाव था।उन्हें हम लोग भी कभी नहीं भूल सकते है। वहीं श्री झा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो को धन्यवाद कहा। इसी क्रम में दो दिवसीय चेस प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच प्राइज़ वितरण श्री मथुरा प्रसाद महतो ने किया गया। इस दौरान झामुमो नेता सरोज सिंह,अजय नारायन झा,सहित दर्जनों लोग मौके पर उपस्थित थे।