झारखंड की आवाज

जेआरजी बैंक का सातवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया -

जेआरजी बैंक का सातवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

देवघर झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय देवघर में बैंक का 7 वां स्थापना दिवस खास अंदाज में मनाया गया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय देवघर के क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार ने केक काटकर स्टाफ एवं ग्राहकों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी । इस दौरान प्रधान कार्यालय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैंक के अध्यक्ष मदन मोहन बरियार के द्वारा सभी 8 क्षेत्रीय कार्यालय को संबोधित किया गया जिसमें विगत वितीय वर्ष मे बैंक के उत्कृष्ट प्रदर्शन की जानकारी दी गई एवं समस्त स्टाफ एवं ग्राहकों को उनके विशेष योगदान हेतु धन्यवाद दिया गया। साथ ही अध्यक्ष द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025 -26 में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु संकल्प लेते हुए सभी कर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया । क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्टाफ सदस्यों एवं ग्राहकों के बीच मिष्ठान वितरण भी किया गया । क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक की स्थापना 1 अप्रैल 2019 को झारखण्ड में अवस्थित दो ग्रामीण बैंको झारखण्ड ग्रामीण बैंक एवं वनांचल ग्रामीण बैंक के विलय के पश्चात की गई थी। यह झारखण्ड राज्य का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है जो सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सुलभ वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार एवं वरीय प्रबंधक राहुल कुमार, प्रदीप कुमार यादव, कुमुद कुमार कुमुद एवं सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Comment