देवघर जिला के देवीपुर प्रखंड क्षेत्र के देवीपुर कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 7 वीं की छात्रा की मौत।

परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप मृतिका छात्रा के परिजनों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वार्डन पर लगाया गंभीर आरोप कहा कि छात्राओं को खुद से खाना बनाना पड़ता है और खुद ही अपनी सुरक्षा भी करनी पड़ती है। बीमार होने के बाद भी परिजन से नही मिलने दिया गया जब स्थिति गंभीर हुई तब इसकी सूचना दी गई बेटी के बीमार होने की खबर मिलने पर विद्यालय पहुंचे तो घंटों तक कानूनी पेंच में फंसाये रखा कहा गया साइन करो तब छोड़ेंगे ।
साथ ही परिजनों ने कहा कि इस स्थिति में हमलोग इलाज कराने ले जाए कि साइन करते रहे । लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने गंभीरता से नहीं लिया और अंत समय में हमलोगों को बेटी को सौंपा अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। कहा कि गंभीर होने के बाद परिजनों को बीमार छात्रा को घर ले जाने का दिया आदेश रास्ते मे छात्रा ने तोड़ा दम आक्रोशित परिजन लगा रहे न्याय की गुहार मृतिका सातवीं कक्षा की छात्रा थी।
बच्ची को वापस नहीं कर सकते लेकिन व्यवस्था में सुधार करेंगे
घटना की सूचना पर जब जिला शिक्षा अधीक्षक विद्यालय पहुंचे तो बच्चियों ने कई बड़े मामले की खुलासा किया जिसमें बच्चियों ने बताया कि वार्डन के द्वारा छात्राओं से खाना बनाने से लेकर टॉयलेट साफ करने तक का कार्य करवाती है आगे उन्होंने कहा कि बच्ची की मौत हो गई उसे वापस तो नहीं किया जा सकता है लेकिन इसकी जांच की जाएगी और उचित कार्यवाही के साथ व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।