
लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के खुरा पंचायत अंतर्गत बभंडीह देवरी नदी के समीप बीते रात्रि अज्ञात चोरों ने चार पुलिस के जवानों के घर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।सुबह घटना की सूचना पर भुक्तभोगी परिजनों ,पूर्व मुखिया हुलास कुमार सिंह समेत आसपास काफी संख्या में ग्रामीणों घटना स्थल पहुंचे थे।लेकिन तीन घंटा इंतजार करने के बाद भी स्थानीय पुलिस के नहीं पहुंचने से भुक्तभोगी परिजनों समेत आसपास के लोगों में आक्रोश देखने को मिली।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते रात्रि पुलिस के जवान मनोज कुमार सिंह की पत्नी संयोदा देवी अपने पति के अनुपस्थिति में अपने बच्चे समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एक कमरे में सोए हुए थे।अज्ञात चोरों ने उसके कमरे की कुंडी बंद कर दूसरे कमरे में रखे एक लाख रुपए से अधिक नगदी,जेवरात समेत अन्य कीमती सामान ले उड़े।

इसी प्रकार चोरी ने इसी मुहल्ले उसके घर बगल के रहने वाले बसंत कुमार सिंह कर्मचंद सिंह, विजय सिंह सभी पुलिस के जवान रात्रि 10 बजे केबाद खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए और इसी का फायदा उठा कर चोरी एक ही एक ही तरीके से सभी के कमरों का कुंडी बंद कर दूसरे कमरे में रखे नगदी जेवरात व कीमती समानों की बारी बारी से चोरी कर ली. चोर इतने शातिर थे कि चोरी की भनक पीड़ित परिवारों को पूरी रात्रि नहीं लगी.सभी परिवार सुबह 6बजे के बाद उठने पर अपने अपने घरों में चोरी होने की जानकारी मिली।इसी क्रम में घर से कुछ दूरी पर कानोंदा नाला के पास चोरों द्वारा अटैची,बक्सा , लैपटॉप समेत अन्य समान फेंका हुआ बरामद हुआ जिसमें जेवरात,नगदी व अन्य कीमती सामान गायब थे। भुक्तभोगी परिजनों के अनुसार चोरों ने सबसे अधिक मनोज सिंह के घर से दो लाख से अधिक की चोरी की जबकि बाकी अन्य तीन घरों से एक लाख से अधिक की चोरी की है।एक ही साथ चार घरों में चोरी की घटना में पीड़ित परिजनों समेत आसपास के लोगों में भय का माहौल है.वही पुलिस विलंब से घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई पर जुट गई है।