
Hazaribag नशा तस्करी के विरुद्ध उत्पाद विभाग, हजारीबाग ने फिर से एक बार बड़ी कार्रवाई की है। उत्पाद विभाग के पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची के तरफ से पड़ोसी राज्य बिहार के लिए भारी मात्रा में शराब का निर्यात किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर बरही चौपारण रोड पर पुलिस के द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के दौरान बरही थाना क्षेत्र के तिलैया रोड में एक डाक पार्सल का कंटेनर वाहन को रुकवा कर ड्राइवर से पूछताछ की गई। ड्राइवर के द्वारा पार्सल का सही कागजात नहीं दिखाई जाने के बाद वाहन के भीतर जब छापामारी किया गया तो भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया। इस संदर्भ में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त शिवकुमार साहू बताया कि कंटेनर वाहन से लगभग 400 पेटी विदेशी शराब को जब्त किया गया है। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 40 लाख रुपए है। सभी शराब की बोतल पर फॉर सेल इन हरियाणा पंजाब अंकित है। वही कंटेनर वाहन के चालक जगदीश सिंह को गिरफ्तार किया गया। आगे उन्होंने बताया कि जब ड्राइवर से पूछताछ की गई तो ड्राइवर ने बताया शराब से लड़ी कंटेनर वाहन रामगढ़ के टोल प्लाजा ओरमांझी स्थित उसे सुपुर्द किया गया। जिसे बिहार का पटना ले जाना था, लेकिन उससे पूर्व ही शराब तस्करी के विरुद्ध उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई कर दी। सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग ने आगे बताया कि 40 लाख रुपए का विदेशी शराब सहित 40 लाख रुपए के कंटेनर वाहन को जब्त करते हुए शराब तस्कारियों को भारी नुकसान विभाग के द्वारा पहुंचाया गया है और उनके मनसुबे पर पानी फेरी गई है। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार विभाग के द्वारा की जा रही है, ताकि क्षेत्र में अवैध शराब की खरीद-बिक्री पर रोक लगाई जा सके।