झारखंड की आवाज

मणिपाल अस्पताल ईएम वाइपास ने जमशेदपुर में शुरू किया प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता अभियान -

मणिपाल अस्पताल ईएम वाइपास ने जमशेदपुर में शुरू किया प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता अभियान

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जमशेदपुर // प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता माह के अवसर पर कोलकाता स्थित मणिपाल अस्पताल, ईएम बाइपास ने जमशेदपुर में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें कैंसर से जूझ कर स्वस्थ हुए लोगों का उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रोस्टेट कैंसर से जुड़ी जरूरी जानकारियों को साझा करना और शुरुआती लक्षणों के प्रति लोगों को जागरूक करना था। लगभग 15 कैसर विजेताओं ने अपनी जीवनगाथा साझा कर उपस्थित लोगों को आशा और प्रेरणा दी। कार्यक्रम में मणिपात अस्पताल, ईएम बाइपास के यूरोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी और रोबोटिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. अभय कुमार ने महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

प्रोस्टेट कैंसर का इलाज आसान है और कई मामलों में यह पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।

पिछले तीन दशकों में शुरुआती उम्र में होने वाले प्रोस्टेट कैंसर के मामलों में सबसे तेज़ वृद्धि देखी गई है। दुर्भाग्यवश, यह बीमारी कई बार गलत तरीके से पहचानी और इलाज की जाती है, जिससे बड़ी चुनौतियाँ उत्पन्न होती हैं। डॉ. कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच और पुष्टि बेहद महत्वपूर्ण है। शुरुआती प्रोस्टेट कैंसर के मामलों में हर साल लगभग 5% की वृद्धि हो रही है। इंटरएक्टिव सत्र के दौरान डॉ. अभय कुमार ने कहा, “प्रोस्टेट कैंसर के उपचार को लेकर कई मिथक हैं, जो लोगों में बेवजह डर पैदा करते हैं। जबकि हकीकत यह है कि प्रोस्टेट कैंसर का इलाज आसान है और कई मामलों में यह पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। आज कृत्रिम बुद्धिमत्ता और रोबोटिक सर्जरी के सम्मिलन ने उपचार के तरीकों में कांतिकारी बदलाव लाया है। इस तकनीक से पेशाब रोकने में कठिनाई जैसी जटिल समस्याओं का भी सटीक प्रबंधन संभव है।

10 प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों को जमशेदपुर से इस उन्नत उपचार के लिए आते देखते हैं…

हमारा प्रमुख उद्देश्य कैंसर को हटाते हुए मरीज की जीवन-गुणवत्ता को बनाए रखना है, और रोबोटिक तकनीक ने इसमें अ‌द्भुत परिणाम दिए हैं। कुछ लोग मानते हैं कि रोबोटिक सर्जरी महंगी होती है, लेकिन मणिपाल अस्पताल, ईएम बाइपास ने विभिन्न पृष्ठभूमि के मरीजों पर सफलतापूर्वक यह सर्जरी की है। इसकी उपलब्धता बताती है कि हर वर्ग का व्यक्ति इस उन्नत तकनीक का लाभ ले सकता है। हम हर महीने लगभग 10 प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों को जमशेदपुर से इस उन्नत उपचार के लिए आते देखते हैं, जो हमारे कौशल और विशेषज्ञता पर उनका विश्वास दर्शाता है।”अपना अनुभव साझा करते हुए 72 वर्षीय प्रोफेसर प्रनोबेश रॉय ने कहा, “प्रोस्टेट कैंसर का पता चलने पर मैं बेहद चिंतित था। मणिपाल अस्पताल, ईएम बाइपास में रोबोटिक सर्जरी करवाना मेरे जीवन का सबसे सही निर्णय साबित हुआ। प्रक्रिया सहज रही, मेरी रिकवरी तेज़ थी और आज मैं पूरी तरह स्वस्थ और सक्रिय हूं। मैं डॉक्टरों और पूरे टीम का हृदय से आभारी हूं, जिन्होंने मुझे कैंसर को मात देकर सामान्य जीवन जीने का आत्मविश्वास दिया।

71 वर्षीय के.डी.पी. सिंह ने बताया…..

“71 वर्षीय के.डी.पी. सिंह ने बताया, “जब मुझे पता चला कि मेरा प्रोस्टेट कैंसर उन्नत अवस्था में है और मेरी किडनी भी ठीक नहीं है, तब मैंने सबसे बुरा सोच लिया था। मैंने डॉ. अभय कुमार और मणिपाल अस्पताल, ईएम बाइपास की टीम से रोबोटिक प्रोस्टेट सर्जरी कराने का निर्णय लिया। ऑपरेशन सफल रहा और आज मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं तथा अपनी ताकत फिर से पा रहा हूं। मैं डॉक्टरों और स्टाफ का गहरा आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने पूरे उपचार के दौरान विशेषज्ञ देखभाल और हौसला दिया। “57 वर्षीय तपस कुमार महतो ने कहा, “मेरी उम्र में प्रोस्टेट कैंसर का पता चलना डरावना था, लेकिन मणिपाल अस्पताल, ईएम बाइपास की टीम ने पूरे आत्मविश्वास और देखभाल के साथ मेरा मार्गदर्शन किया। मैंने रोबोटिक सर्जरी चुनी और प्रक्रिया बेहद सहज रही। आज में स्वस्थ, सक्रिय और उम्मीद से भरा हूं-इसके लिए मैं डॉक्टरों और पूरे स्टाफ का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया।”

Leave a Reply