झारखंड की आवाज

हिंदू नववर्ष आयोजन समिति के चौथे बैठक में लिए गए कई बड़े निर्णय -

हिंदू नववर्ष आयोजन समिति के चौथे बैठक में लिए गए कई बड़े निर्णय

देवघर हिंदू नववर्ष आयोजन समिति की चौथी बैठक समिति के अध्यक्ष कन्हैया झा के अध्यक्षता में के के एन स्टेडियम, देवघर में रंग और गुलाल के साथ आहूत की गई।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जहां बड़ी संख्या में आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निर्णय भी ले लिए गए, जिसमें इस बार हिंदू नववर्ष के भव्य शोभा यात्रा को और भी ज्यादा भव्यता प्रदान करने छत्तीसगढ़ से करीब 60 सदस्यों की टीम आएगी, जिनकी अलग-अलग कई झांकियां और अद्भुत प्रस्तुति भी की जाएगी। छत्तीसगढ़ से आए कलाकारों का प्रदर्शन शहर के अलग-अलग चिन्हित चौक चौराहों पर किया जाएगा, जहां सुव्यवस्थित लाइट्स की भी व्यवस्था की जाएगी। जिन जिन स्थलों पर सजावट की जाएगी, उन चौक चौराहों का भी नाम लगभग तय कर लिया गया है। बैठक में आय – व्यय पर भी जोरदार चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में कन्हैया झा, सूरज झा, मनोज मिश्रा, आशीष झा, प्रोफेसर राजीव रंजन सिंह, महेश राय, नीतू देवी, शैलजा देवी, डॉ राजीव रंजन, मनीष पाठक, प्रमेश राव, कुणाल राय, गुड्डा राउत, राजू केसरी, दीपक केसरी, सुप्रिया कुमारी, अलका सोनी, संध्या कुमारी, कुंदन कुमार, सोनाधारी झा, शिव रंजन, मानस झा, समेत कई अन्य सदस्य मौजूद थे । उक्त जानकारी हिंदू नववर्ष 2025 के मीडिया प्रभारी मनीष पाठक ने दी।

Leave a Comment