झारखंड की आवाज

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन -

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

देवघर विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, शाखा देवघर के द्वारा मधुपुर अनुमंडल एवं एम्स, देवघर के संयुक्त तत्वधान में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिसमे कुल 114 रक्तवीर एवं रक्त वीरांगनाओं ने अपना बहुमूल्य रक्तदान किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ उप निदेशक एम्स देवघर, लेफ्टिनेंट कर्नल अविक दास, प्रो. (डॉ.) प्रतिमा गुप्ता, डीन रिसर्च , प्रो.(डॉ.) सी. वसंत कल्याणी, प्रिंसिपल, नर्सिंग कॉलेज,प्रो. (डॉ.) सत्य रंजन पात्रा, चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. रत्नेश कुमार, रजिस्ट्रार, एम्स देवघर डॉ. इंद्रनील दास, एचओडी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग जितेश राजपाल, चेयरमैन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, देवघर, पीयूष जयसवाल, वाइस चेयरमैन, आईआरसीएस देवघर, राजकुमार बर्णवाल, कोषाध्यक्ष, एमओआईसी सदर अस्पताल के डाॅ. विधु विभोर, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश साह, रीता चौरसिया, मयंक राय, सुधांशु शेखर बरनवाल, विजय प्रताप सनातन, अर्चना भगत, देवनंदन झा, सुरेशानंद झा, उप संरक्षक नितेश बथवाल, आजीवन सदस्य विवेकानन्द, आजीवन सदस्य प्रियांशी जयसवाल, ज्योति कुमारी, वंशिका जयसवाल द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर दिया गया। मंचासीन सभी अतिथियों को रेड क्रॉस के द्वारा एक पौधा स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के बीच रक्तदान जागरूकता के लिए शपथ दिलाया गया।

मधुपुर अनुमंडल से 50 यूनिट एवं एम्स देवघर से 64 यूनिट

आज के शिविर में मधुपुर अनुमंडल से कुल 50 यूनिट रक्त एवं एम्स देवघर से कल 64 यूनिट रक्त, रक्त अधिाकोष को प्राप्त हुआ। मौके पर एम्स देवघर उपनिदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल अविक दास ने कहा कि मनुष्य वही है जो समाज और सृष्टि को देने का कार्य करें, क्योंकि स्वयं के लिए सभी जीते हैं, लेकिन समाज के लिए जो जीते हैं वही असली मनुष्य है। प्रोफेसर डॉक्टर प्रतिमा गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं। आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्त वीरों को दिल से सैल्यूट। वहीं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल ने बताया कि रक्तदान को महादान कहा गया है, रक्तदान करने से जरूरतमंद को नया जीवन मिलता है समाज में ऐसे कई रक्तदाता है जो नियमित अंतराल पर रक्तदान कर विषम परिस्थितियों में लोगों के काम आते हैं। वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल ने कहा कि रक्तदान महादान है हर इंसान को रक्त अधिाकोष के मानकों का पालन करते हुए साल में काम से कम तीन बार सुरक्षित रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

आज शिविर में जिन लोगों ने रक्तदान किया उनके नाम कर्मश: इस प्रकार है.डॉ. इंद्रनील दास, अंजनी किशोर सिंह, कौस्तव के. बर्धन, सौरव राउत, डॉ. निखिल कुमार, डॉ. बालाको चक्रवर्ती, डॉ. सुनील कुमार मिश्रा, सुहानी कुमारी, पुष्पराज धाकड़, ऋषिकेश रंजन, शिवानी, दिव्या नेगी, उमेश कुमार अग्रवाल, गुड्डू कुमार, मोहित नागर, तनुज भानोतिया, बिक्रांत राय, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रांजल डे, विनय गुप्ता, मोहम्मद मुल्ला, रचित मंडल, प्रतीक सिद्धासन देवरी, सुमन सिंह यादव, प्रियांशु मिश्रा, सोनू कुमार गोड़, बरनाली समंतराय, किशोर कुमार झा, बाला शंकर, कुमार इमरान, रोबिन सिंह, मुकेश जावेद, श्रेयान साहा, रौनक मलिक, अजय कुमार, दीपक कुमार तिवारी, शुभम राय, उत्तम जोइसवाल, रुद्र नारायण, शारदा बनर्जी, नितेश कुमार, डॉ. केतन प्रियदर्शी, विवेक कुमार ओझा, डॉ. रत्नेश कुमार, डॉ. विमल सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल अभिक दे, चंदन कुमार, देवा राम रैगर, कृष्णेंदु धर, डॉ. राहुल के. पांडेय, डॉ. पियूष के. भगत, सजल प्रताप सिंह, वेंकटेश गुप्ता, पीयूष जायसवाल, राज नारदी कमरू, संदीप कुमार मुनशी, अंजली प्रिया, गीता कुमारी, सविता, शिवा तिवारी, योगेश राठिया योगेश रोहिल्ला मनीष कुमार चौधरी कुमेद कुमार सिंह डॉ. सौरभ शर्मा।

Leave a Comment