देवघर आत्मा कार्यालय देवघर द्वारा किसान समृद्धि योजना के तहत देवघर जिला के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के झारखंडी ग्राम एवं खैरखूटी ग्राम में दस किसानों के बीच चलंत सोलर पंप सेट का वितरण जिला कृषि पदाधिकारी देवघर यशराज एवं उप परियोजना निदेशक आत्मा देवघर अरविंद कुमार राय की उपस्थिति में किया गया।

मोहनपुर प्रखंड से कुल 43 किसानों के द्वारा योजना का लाभ लेने हेतु प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन एवं कृषक अंशदान की राशि बैंक ड्राफ्ट जमा किया गया है। आपूर्तिकर्ता श्री नारायणी पावर्स के द्वारा बताया गया कि शेष कृषकों को भी जल्द चलन्त सोलर पंप सेट उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिला कृषि पदाधिकारी यशराज एवं उप परियोजना निदेशक के मौजूदगी में कृषकों को टेक्नीशियन के द्वारा पंप का प्रत्यक्षण एवं डेमो दिया गया। इस अवसर पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मोहनपुर अजीत कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक मोहनपुर संदीप कुशवाह, मोहनपुर एफपीओ के एमडी नकुल तांती, एफपीओ प्रतिनिधि रमन कुमार एवं लाभुक राजेंद्र यादव, बबलू तांती, सिकंदर कुमार, संतोष यादव एवं वीरेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।