झारखंड की आवाज

दुमका में 'सांसद खेलकूद महोत्सव' का आगाज -

दुमका में ‘सांसद खेलकूद महोत्सव’ का आगाज

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दुमका// प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में आयोजित ‘सांसद खेलकूद महोत्सव’ का आगाज दुमका में भी हो गया है। यह महोत्सव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर तक चलेगा। इसी क्रम में रविवार को दुमका में झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने महोत्सव का उद्घाटन किया। उन्होंने डीसी चौक पर हरी झंडी दिखाकर साइकिल रेस को रवाना किया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा और खेल प्रेमी मौजूद थे। जिनका उत्साह देखते ही बन रहा था। साइकिल रेस के बाद, बाबूलाल मरांडी दुमका के आउटडोर स्टेडियम पहुंचे, जहाँ उन्होंने फुटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया।

खेलों से न सिर्फ शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह युवाओं को..

इस अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि खेलों से न सिर्फ शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह युवाओं को सही दिशा में ले जाने में भी सहायक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य युवाओं को सशक्त बनाना है और यह महोत्सव उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि दुमका के युवा खेल के क्षेत्र में भी राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने खिलाड़ियों और उपस्थित जनसमूह से स्वदेशी अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने देशवासियों से जितना हो सके, स्वदेशी चीजों को अपनाने का आग्रह किया है। बाबूलाल मरांडी ने आगामी त्योहारों, जैसे नवरात्रि, दीपावली और छठ पूजा का जिक्र करते हुए कहा कि इन पावन अवसरों पर हमें देश में बनी वस्तुओं का ही उपयोग करना चाहिए। उन्होंने मौजूद सभी खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल कर देश के प्रति अपनी सच्ची देशभक्ति दिखाएं। उन्होंने आगे कहा कि आज दुनिया में जिस तरह के हालात हैं, उसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी को अपनाने पर जोर दिया है। मरांडी ने विश्वास व्यक्त किया कि इस विपरीत परिस्थिति में भारत माता का परचम पूरी दुनिया में लहराएगा। इस आयोजन में भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Leave a Reply