देवघर। मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष व मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के नया चितकाठ पंचायत के मुखिया अनिल साह की मुश्किलें बढ़ते ही जा रहा है।

बुधवार को डीसी विशाल सागर ने कार्यालय आदेश जारी करते हुए मुखिया को सस्पेंड कर दिया । वहीं पंचायत के उप मुखिया सीमा देवी को मुखिया के सभी शक्तियों का प्रभार दिलाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। दरअसल बीते महीना नया चितकाठ पंचायत भवन में मनरेगा हेल्पलाइन नंबर लिखने पर मुखिया के द्वारा मारपीट की गई थी। जिसके पश्चात रिखिया थाना में अनिल साह पर प्राथमिक दर्ज कराई गई थी । प्राथमिकी दर्ज होने के बाद देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित मुखिया की गिरफ्तारी की गई थी। गिरफ्तारी के बाद 3 दिन के न्यायिक हिरासत रहा और न्यायालय से जमानत मिल गया। जिसके बाद से मुखिया स्वतः निलंबित है। वहीं इसको लेकर जिला पंचायती राज कार्यालय से चिट्ठी जारी करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को संबंधित पंचायत के उप मुखिया को मुखिया को पंचायत के मुखिया के रूप में स्वतंत्र प्रभार दिलाने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि बीते दिन मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चूल्हिया गांव निवासी गोविंद तुरी के द्वारा पंचायत भवन के दीवाल पर मनरेगा हेल्पलाइन नंबर लिख रहा था, इसी दौरान मुखिया के द्वारा मारपीट की गई थी। जिसके बाद रिखिया थाना में एससी-एसटी एक्ट, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिक की दर्ज की गई थी।