
देवघर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने नगर निगम की पूरी टीम के साथ शहर के विभिन्न मेला क्षेत्रों का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त ने साफ-सफाई, निर्माण कार्यों एवं सार्वजनिक सुविधाओं की समीक्षा की।
सफाई कार्यों का निरीक्षण श्रावणी मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त एजेंसी द्वारा लगाए गए अतिरिक्त सफाईकर्मियों का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने सफाई सामग्रियों के स्टॉक की जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सफाई मित्रों को रेनकोट, पाचन पत्र, जूते एवं निर्धारित ड्रेस कोड अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए।
अभियंता शाखा को निर्देश मंदिर पहुंच पथ एवं बाबा मंदिर के आस-पास चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त ने सहायक अभियंताओं को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। कुछ स्थानों पर कार्य की कोटी पर नाराजगी जताते हुए संवेदक को फटकार भी लगाई गई।
शिवगंगा एवं अन्य स्थलों की सफाई शिवगंगा के चारों ओर सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि क्षेत्र में कहीं भी कूड़ा न दिखे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
अंतरराज्यीय बस अड्डा – बाघमारा निरीक्षण के दौरान बस अड्डा परिसर में पर्याप्त पानी टैंकर की उपलब्धता, कूड़ेदान की व्यवस्था एवं आसपास की झाड़ियों की कटाई हेतु निर्देश दिए गए। संबंधित अधिकारी एवं रोड सरकार को कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया।
विशेष स्थल निरीक्षण नाथवादी क्षेत्र में भी नगर निगम की ओर से सफाई कार्यों की समीक्षा की गई। नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा को विशेष रूप से सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने का निर्देश मिला।
सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए बन रहे शौचालयों एवं स्नान घरों में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सभी शौचालयों में साफ सीट एवं पानी की व्यवस्था अनिवार्य करने की जिम्मेदारी कनीय अभियंताओं को दी गई।
नंदन पहाड़ क्षेत्र नंदन पहाड़ के चारों ओर स्थित कांवरिया पथ में हो रही झाड़ी कटाई का जायजा लिया गया। नगर आयुक्त ने यह कार्य कल तक पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया।