झारखंड की आवाज

नगर आयुक्त ने पुराना बस स्टैंड और बाघमारा के नए बस स्टैंड का किया निरीक्षण -

नगर आयुक्त ने पुराना बस स्टैंड और बाघमारा के नए बस स्टैंड का किया निरीक्षण

देवघर, आयुक्त महोदय ने आज फवारा चौक स्थित पुराने बस स्टैंड का निरीक्षण किया, जिसे हाल ही में बंद किया गया है। इस दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि कहीं कोई गैर-कानूनी ढंग से वहाँ पर बसों (अवैध वाहनों) का पड़ाव तो नहीं कर रहा है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

साथ ही उन्होंने बसों के प्रवेश को रोकने के लिए लगाए गए सभी गेटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था का भी जायजा लिया। इसके बाद नगर आयुक्त महोदय बाघमारा स्थित नए बस स्टैंड पहुँचे, जहाँ उन्होंने वहाँ से चल रहे कुछ बसों के संचालकों एवं यात्रियों से बातचीत की और वहां उपलब्ध सुविधाओं से उन्हें अवगत कराया साथ ही साथ उनकी समस्याओं को जाना। सभी लोग बस स्टैंड में उपलब्ध सारी सुविधाओं को देखकर काफी प्रसन्न थे। साथ ही, उन्होंने नए बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यत्र तत्र बसों के पार्किंग पर निगरानी रखी जाएगी एवं सख्त विधि सम्मत करवाई की जाएगी। नए बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस निरीक्षण के दौरान नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह, सहायक अभियंता पारस कुमार एवं सूरज उरांव, कनीय अभियंता सुमन वर्मा एवं अन्य भी मौजूद रहे।

Leave a Comment