लातेहार नक्सलियों ने शनिवार की रात जमकर उत्पात मचाया नक्सलियों ने इस दौरान चंदवा थाना क्षेत्र के तोरीसोत गांव के पास खनिज सर्वे करने वाली कंपनी सीएमपीडीआई के साइड पर धावा बोला और वहां खड़ी दो ड्रिलिंग मशीन समेत 8 गाड़ियों में आग लगा दी ।

नक्सलियों की ओर से वाहन फायरिंग की भी करने की सूचना मिल रही है इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर बालूमाथ डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है । चंदवा थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत तोरीसोत गांव के पास खनिज सर्वे कंपनी का साइडिंग बनाया गया था । कंपनी के द्वारा क्षेत्र में कोयला का सर्वे किया जा रहा था इसी बीच शनिवार देर रात हथियारबंद नक्सली साइड पर पहुंचे और वहां फायरिंग करते हुए गाड़ियों में आग लगा दी. नक्सलियों ने यहां दो ड्रिलिंग मशीन, दो कार, दो पिकअप तथा दो ट्रक में आग लगा दी गई । लगभग 1 घंटे तक हंगामा करने के बाद नक्सली वहां से चले गए घटना की जानकारी मिलने के बाद डीआईजी वाई एन रमेश लातेहार एसपी कुमार गौरव के घटना स्थल का पहुंचकर मामले की तापिस में जुट गए है । वही पूरे मामले में डीआईजी वाई एन रमेश ने कहा कि पूरी घटना की तहक़ीक़ात की जा रही है घटना के हर विंदुओं पर गंभीरता से जाँच की जा रही है । घटना बीती रात नक्सलियों ने की है नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी की जा रहे नक्सलियों चिन्हित किए जा रहे जल्द की नक्सली पुलिस के गिरफ़्त में होंगे ।