देवघर जिला के मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के पथरोल, मारगोमुंडा, बुढ़ई एवं मधुपुर थाना क्षेत्रों में हाल ही में 16 मई से 22 मई तक मधुपुर अंचल कार्यालय में चौकीदारों ने योगदान दिया था।

इसी बीच उन लोगों को प्रशिक्षण भी दिया गया था। उन्हीं नवनियुक्त 36 नए चौकीदारो को प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास और अंचलाधिकारी यामुन रविदास ने सोमवार को एक संयुक्त बैठक में उनके कम को लेकर दिशा-निर्देश दिया। इसमें 23 पुरुष और 13 महिला चौकीदार शामिल हैं। बैठक के दौरान सीओ यामुन रविदास ने स्पष्ट किया कि सभी चौकीदारों को उनके पदस्थापन क्षेत्रों में भेज दिया गयाहै और उन्हें ड्यूटी की प्रकृति, छुट्टी लेनेकी प्रक्रिया, व शालीन व्यवहार संबंधित नियमों की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि चौकीदारों को सिखाया गया है कि वे आमजन से संवाद के दौरान सम्मानजनक भाषा का प्रयोग करें और निष्पक्ष रवैया अपनाएं। सीओ रविदास ने चौकीदारों को बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों पर नजर रखने और समय रहते प्रशासन को सूचित करने के निर्देश भी दिए। बीडीओ अजय कुमार दास ने कहा कि चौकीदारों को ड्यूटी के दोरान लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा, लोग तभी आप पर उंगली उठाएंगे जब आप गलती करेंगे। उन्होंने चौकीदारों को कर्तव्यनिष्ठा से सेवा करने और ग्रामीण जनता को नियम-कानूनों की जानकारी देने की जिम्मेदारी भी सौंपी। बीडीओ ने यह भी निर्देश दिया कि चारों थाना क्षेत्रों के सभी लोगों की और स्थानीय अधिकारियों की जानकारी चौकीदारों को होनी चाहिए, ताकि वे किसी भी स्थिति में उचित निर्णय ले सकें। यह सुनिश्चित करना भी उनकी ज़िम्मेदारी होगी कि गांव में कोई समस्या दबे नहीं, बल्कि समय पर सामने आए और उसका समाधान हो। इस तरह, प्रशासन की ओर से नए चौकीदारों कोन सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है, बल्कि सामाजिक जागरूकता बढ़ाने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने में भी उनकी अहम भूमिका तय की गई है। मधुपुर थाने में 15, बुढ़ई 11 पथरोल 6 मार्गोमुंडा 4 कुल मिलाकर 36 चौकीदार की नियुक्ति कि गई है। मौके पर अंचल के प्रधान सहायक मोहम्मद खुर्शीद आलम, राजेंद्र यादव, राहुल कुमार समेत अंचलकर्मी उपस्थित थे।